भोपाल । उपनगर क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी की, रहवासियों का आरोप है कि ज़िम्मेदार अधिकतर ओपीडी से नदारद रहते हैं । इतना सब होने के बाद भी स्वस्थ विभाग लापरवाह डॉक्टरों पर कार्यवाही नहीं कर पा रहा है, स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्यप्रणाली के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर में स्थानीय रहवासियों को समय पर उपचार मिलना दिवास्वप्न हो गया है । ये आरोप स्वास्थ्य विभाग पर स्थानीय कांग्रेस नेता शिव प्रसाद अहिरवार ने लगाए हैं, शिव प्रसाद के अनुसार पहले भी सीएमएचओ को भी यहां की अव्यवस्थाओं के चलते ज्ञापन सौंपा था लेकिन आज तक व्यवस्था में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ । स्वास्थ विभाग की उदासीन कार्यप्रणाली के विरोध में शिव प्रसाद अहिरवार ने कई साथियों सहित धरना प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के दौरान उनहोनर कहा कि हालात यह है कि क्षेत्रवासियों को दोपहर 1 बजे के बाद ओपीडी में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिलता, इसके चलते दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों को घंटों इंतजार करना पड़ता है और वे प्राइवेट डॉक्टरों से उपचार कराने पर मजबूर हो जाते हैं । हालात इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ ललिता परमार को भी इस संबंध में स्थानीय रहवासियों ने कई बार शिकायत की, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही खामियाजा अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है ।
शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर की स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई